जीजीडीएसडी कॉलेज, राजपुर में पर्यावरण संरक्षण शपथ एवं सिग्नेचर अभियान
जीजीडीएसडी कॉलेज, राजपुर में पर्यावरण संरक्षण शपथ एवं सिग्नेचर अभियान
संस्थागत नवाचार परिषद द्वारा शपथ अभियान का आयोजन किया
गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर, पालमपुर में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की संस्थागत नवाचार परिषद द्वारा शपथ एवं स्लोगन सिग्नेचर अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि, पर्यावरण संरक्षण जीवन का दायित्व होना चाहिए और स्वच्छ पर्यावरण का संरक्षण हमें स्वयं के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुनिश्चित करना चाहिए।
परिषद की अध्यक्ष डॉ. शिल्पी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के संकल्प स्वरूप विभिन्न संदेश लिखकर पर्यावरण संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं