वाशिंग में चलाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
वाशिंग में चलाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
कुल्लू : ओम बौद्ध /
रविवार को ग्राम पंचायत बाशिंग में भुंतर वैली हॉस्पिटल व पंचायत के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l हॉस्पिटल से संबंधित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्ल्वी, जनरल मेडिसिन -डॉ मृत्युंजय सिंह पराशर, स्किन विशेषज्ञ डॉ हिमानी, दंत विशेषज्ञ डॉ रंजन सिंह ने लगभग 100 के करीब ग्रामीणों के सवास्थ की जाँच की l इसके आलावा एच बी, शुगर, न्यूरोपेथीक टेस्ट के साथ साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई l इस अवसर पऱ पूर्व जिला परिषद सदस्य,समिति सदस्य,व पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश सेन के द्वारा चकित्सा शिविर का उद्घाटन किया और अपने सम्बोधन में कहा डॉ नरेंद्र पराशर का चिकित्सा क्षेत्र में कुल्लू की जनता को काफ़ी सहयोग रहा है l उनकी टीम ने पंचायत में आ कर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया इसके लिए उनका आभार प्रकट किया l


कोई टिप्पणी नहीं