सरस्वती विद्या मंदिर नग्गर में 'सप्त शक्ति संगम' कार्यक्रम आयोजित
सरस्वती विद्या मंदिर नग्गर में 'सप्त शक्ति संगम' कार्यक्रम आयोजित
महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता रहा कार्यक्रम का उद्देश्य
कुल्लू : ओम बौद्ध /
सरस्वती विद्या मंदिर नगर में 'सप्त शक्ति संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है। इस संगम के माध्यम से देश और विश्व की वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के समाधान में महिलाओं की भूमिका पर विचार करने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना तथा समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करना है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमलेश महाजन रहीं जो सेवा निवृत्त वरिष्ठ सहायक विद्युत बोर्ड हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जानकी देवी, पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत नगर ने की।
मुख्य वक्ता के रूप में छिपुल चौहान, संकुल संयोजिका कटराईं, तथा उनकी सहयोगी ज्योति कपूर भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, मातृ भारती ,पूर्व आचार्या, दीदियां ब पूर्ण छात्राएं सम्मिलित हुईं।


कोई टिप्पणी नहीं