पी.एम. उत्कृष्ट विद्यालय बाल चंबा में पूर्व छात्र विवेक महाजन का प्रेरणादायक संबोधन
पी.एम. उत्कृष्ट विद्यालय बाल चंबा में पूर्व छात्र विवेक महाजन का प्रेरणादायक संबोधन
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती की अगली कड़ी में आज पी. एम उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल चम्बा में यहां के पुराने विद्यार्थी विवेक महाजन एच ए एस जो इस पुराने विद्यालय से 1982 तक अध्यनरत रहे का सानिध्य प्राप्त करने का स्कूल के विद्यार्थियों एवं यहां के शिक्षकों को मौका मिला। यहां से अध्ययन करने के बाद इन्होंने बी टैक एन आई टी इलाहाबाद से की। इन्होंने एसडीम पांवटा साहिब बद्दी ऊना में उत्कृष्ट कार्यकर चंबा वह विद्यालय का नाम रोशन किया। वर्तमान में यह विजिटिंग फैकल्टी है इन्हें उद्योग रत्न अवॉर्ड प्रशासनिक रतन हिमाचल गौरव से नवाजा गया है। इसके अतिरिक्त यह मिनिस्ट्री आफ एग्रीकल्चर में निदेशक के पद पर रहे। वर्तमान में यह निर्देशक प्रोजेक्ट टूरिज्म शिमला में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विद्यालय के मेधावी छात्र होने के साथ-साथ यह हमेशा मेरिट में रहकर विद्यालय का नाम रोशन किया। समय-समय पर इन्होंने विद्यालय की सहायता की और छात्रों का मार्गदर्शन किया। इन्होंने छात्रों को यह बताया कि अध्ययन के साथ- साथ छात्र को अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। जिससे व्यक्तित्व में निखार के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी होता है। हर छात्र को अपने शिक्षकों का सम्मान और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में पूर्णतया लागू कर ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंचने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उन्होंने छात्रों को अपने अध्ययन कल के अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें भी शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय का नाम अपने जिले का नाम वह हिमाचल के साथ-साथ देश के नाम को भी गौरवान्वित करना चाहिए। विद्यालय में इन्होंने शूटिंग रेंज के निर्माण में योगदान किया व छात्रों के लिए रेडी लैब से शूटिंग रेंज के लिए आवश्यक वेपन उपलब्ध करवाये। यह शूटिंग रेंज हिमाचल प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में बनने वाली पहली शूटिंग रेंज है। विवेक महाजन जी ने बताया कि इस रेंज को बनाने का उद्देश्य है कि विद्यालय के छात्र शूटिंग स्पर्धा में जिले के साथ-साथ हिमाचल और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र रेहान मिर्जा को उनकी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने करियर से संबंधित छात्रों से वार्तालाप कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह जंदरोटिआ रेडी लैब से संदेश कुमार विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह दीपक कुमार उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं