नगर निगम मंडी काट रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान , अचानक सरकार के आए इस फरमान से व्यापारी वर्ग हताश
नगर निगम मंडी काट रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान , अचानक सरकार के आए इस फरमान से व्यापारी वर्ग हताश
मंडी : अजय सूर्या /
प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है जिस कारण मंडी शहर और आसपास क्षेत्र में नगर निगम की ओर से आए दिन व्यापारियों के चालान काटे जा रहे हैं लेकिन इस बात से व्यापारी वर्ग संशय में है कि कौन से कैरी बैग्स का इस्तेमाल करें? चालान कटने से अब मंडी के कारोबारी परेशान हो उठे हैं। व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि सरकार और प्रशासन का अचानक इस तरह से फरमान आना कारोबारियों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा इस विषय पर नगर निगम मंडी के साथ एक कार्यशाला शनिवार को आयोजित की जा रही है ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक से जुड़ी शंकाओं और इसके जिज्ञासाओं का समाधान हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं