व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षा को लेकर सीसीआईडी ट्रस्ट ने जारी की चेतावनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षा को लेकर सीसीआईडी ट्रस्ट ने जारी की चेतावनी

 व्हाट्सऐप अकाउंट सुरक्षा को लेकर सीसीआईडी ट्रस्ट ने जारी की चेतावनी


मंडी : अजय सूर्या /

 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर  सुरेंद्र कुमार ने लोगों को अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने की सलाह देते हुए कहा है कि हाल ही में "WhatsApp Rent" और "Auto Earning" जैसे नामों पर स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स QR कोड स्कैन करवाकर यूजर्स का अकाउंट अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और बाद में उसी अकाउंट का उपयोग फ्रॉड, स्कैम और अन्य गलत गतिविधियों के लिए करते हैं।


उन्होंने बताया कि साइबर ठग आम लोगों को आसान कमाई के लालच में फंसाकर उनके मोबाइल पर भेजे गए QR कोड को स्कैन करवाते हैं या फर्जी APK फाइल इंस्टॉल करवाते हैं। इसके बाद यूजर का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो जाता है।


सुरेंद्र कुमार ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है:


अनजान QR कोड बिल्कुल भी स्कैन न करें


किसी भी अनजान APK फाइल को अपने फोन में इंस्टॉल न करें


Quick money और referral income जैसे विज्ञापनों से दूर रहें


अपने WhatsApp के Linked Devices को समय-समय पर चेक करते रहें



उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सतर्कता से बड़े साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं