शिमला जिले में दीवार गिरने से 23 वर्षीय युवती की मौत, गांव में शोक
शिमला जिले में दीवार गिरने से 23 वर्षीय युवती की मौत, गांव में शोक
शिमला : गायत्री गर्ग /
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। जिले की जुब्बल तहसील के बढ़ाल पंचायत के बाऊली गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां घर की दीवार गिरने से 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण मकान की पुरानी दीवार काफी कमजोर हो चुकी थी। रात के समय अचानक दीवार ढह गई और युवती उसके मलबे की चपेट में आ गई। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
प्रशासन की ओर से राहत टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, गांववासियों को बारिश के दौरान जर्जर मकानों और दीवारों से सावधान रहने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं