शिवनगर महाविद्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर - 150+ लोगों ने पाया निःशुल्क लाभ, डॉक्टरों को पौधा देकर किया सम्मानित। - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिवनगर महाविद्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर - 150+ लोगों ने पाया निःशुल्क लाभ, डॉक्टरों को पौधा देकर किया सम्मानित।

 शिवनगर महाविद्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर - 150+ लोगों ने पाया निःशुल्क लाभ, डॉक्टरों को पौधा देकर किया सम्मानित।


आज दिनांक 08/10/2025 को राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में रेड रिबन क्लब, रेड क्रॉस, एन.एस.एस. एवं फोर्टिज़ अस्पताल के सहयोग से एक भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों ने डॉक्टरों की टीम का अभिवादन करके समारोह का शुभारंभ किया।शिविर में ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डेंटिस्ट डॉ. तमन्ना, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय एवं डॉ. सार्थक, तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ओजस्वनी और उनकी समर्पित टीम ने सभी विद्यार्थियों, क्षेत्रवासियों एवं महाविद्यालय के सदस्यों की निःशुल्क जांच की। शिविर में दंत, हड्डी, सीने, रक्तचाप, महिलाओं एवं अन्य रोगों की विशेषज्ञ जांच तथा आवश्यक दवाइयाँ भी नि:शुल्क वितरित की गईं।पूरे शिविर के संचालन में महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पंजीकरण, मार्गदर्शन व अन्य कार्यों में विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम में शिवनगर और आसपास के पंचायतों के 150 से अधिक लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।समापन अवसर पर प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए फोर्टिज़ अस्पताल की टीम एवं हिमाचल मीडिया संवाददाता केवल कृष्ण के प्रयासों के लिए पौधा भेंटकर आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना की।यह स्वास्थ्य शिविर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच ही नहीं, बल्कि जागरूकता और समाजहित की मिसाल भी बना।

कोई टिप्पणी नहीं