सौर मॉडल गांव राजा खासा में लगेगा 250 किलोवाट का सोलर प्लांट : विधायक मलेंद्र राजन
सौर मॉडल गांव राजा खासा में लगेगा 250 किलोवाट का सोलर प्लांट : विधायक मलेंद्र राजन
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रधानमंत्री “सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” के अंतर्गत प्रदेश का पहला सौर मॉडल गांव घोषित होने का गौरव प्राप्त कर चुकी ग्राम पंचायत राजा खासा अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। विधायक मलेंद्र राजन ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए जानकारी दी कि इस योजना के तहत गांव में 1 करोड़ रुपये की राशि से 250 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिससे पंचायत को हर वर्ष 10 लाख रुपये तक की स्थायी आय प्राप्त होगी, जिससे ग्राम पंचायत आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगी।उन्होंने बताया सोलर प्लांट से प्राप्त यह आय ग्राम पंचायत के विकास को नया आयाम देगी। इससे पंचायत में जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में निरंतर निवेश किया जाएगा। इस परियोजना से पंचायत को न केवल हरित ऊर्जा के क्षेत्र में पहचान मिलेगी, बल्कि यह ग्रामीण स्वावलंबन और सतत विकास का आदर्श उदाहरण भी बनेगी।मलेंद्र राजन ने कहा कि राजा खासा गांव ने प्रदेश में नई मिसाल पेश की है। ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ ने इस गांव को सौर मॉडल गांव का गौरव दिलाया है, जबकि प्रदेश सरकार इस दिशा को और आगे बढ़ाते हुए पंचायतों को हरित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक राज्य को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी दिशा में सरकार ने ‘हरित पंचायत योजना’ शुरू की है, जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इन परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली की खरीद राज्य विद्युत बोर्ड करेगा, जिससे पंचायतों को नियमित आय का स्रोत मिलेगा। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की बसंतपुर पंचायत भी इस योजना के तहत चयनित हुई है, जहाँ 2 करोड़ रुपये की लागत से 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट स्थापित कर पंचायत को ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायक ने बताया कि प्रदेश सरकार ई-टैक्सी, ई-बस और ई-ट्रक की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान कर रही है, ताकि हिमाचल को हरित परिवहन राज्य के रूप में भी अग्रसर किया जा सके।कार्यक्रम में एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप सिंह, बीडीओ सुदर्शन सिंह, हिम ऊर्जा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रमेश ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता गोपाल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी दीपक महाजन, एसडीओ बिजली बोर्ड पुनीत, एसडीओ भू-संरक्षण विजय ठाकुर, एएसआई सतपाल, पंचायत प्रधान ज्योति धीमान, उप-प्रधान अंजना ठाकुर, राजपूत कल्याण बोर्ड सदस्य मंजीत ठाकुर, पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त प्रिंसिपल पवन शर्मा, पूर्व उप-प्रधान मनोहर सिंह, परमूद धीमान, महिला मंडल प्रधान तृषला देवी, कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश कुमार व कमल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं