ज्वाली के स्पैल में पुलिस ने दो युवको को 406 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार,
ज्वाली के स्पैल में पुलिस ने दो युवको को 406 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार,
दोनों युवक तहसील जवाली के निबासी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना जवाली के स्पैल में पुलिस ने दो युवकों को 406 ग्राम. चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल क़ी है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से शनिवार दोपहर बाद करीब दो बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस क़ी टीम ने उक्त स्थल पर एक बाइक को रोककर तलाशी ली तो उसमे रखी हुई 406 ग्राम चरस पुलिस के हाथ लगी.
जिस पर पुलिस ने दोनों युवको को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.
दोनों युवकों क़ी पहचान निखिल कुमार पुत्र रमेश चंद निबासी ठंगर, डाकघर फरियां तहसील जवाली व गौरव कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निबासी सुनहैड़ तहसील जवाली के रूप में हुई है.
वहीं निखिल कुमार के खिलाफ पहले का भी एक मामला पुलिस थाना जवाली में दर्ज है
कोई टिप्पणी नहीं