राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण शपथ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण शपथ

 राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर पर्यावरण संरक्षण शपथ


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सूर्या द्वारा 17 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम ब्लॉक स्तर पर वृत्त स्तर पर वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी व पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहे हैं इन कार्यक्रमों की रूपरेखा केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई है तथा इस पूरे माह सभी दोनों पर अलग-अलग गतिविधियां विभाग द्वारा निर्धारित की गई है जिनका आयोजन लगातार जारी है इसी क्रम में आज बाल विकास परियोजना अधिकारी नगरोटा सूर्या द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग के कर्मचारियों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई गई उन्होंने सभी से आवाहन किया की हमें हर तरह के कचरे का प्रबंध करना है और जितना ज्यादा हो सके हमें हर वस्तु को रीसायकल करना है उसे जिस भी तरह से हो सके दोबारा से प्रयोग करना है उन्होंने बताया कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारे पर्यावरण का साफ सुथरा होना भी बहुत आवश्यक है स्वस्थ वातावरण में ही सेहतमंद परिवार की कल्पना को पूरा किया जा सकता है उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य संदेश स्वस्थ नारी सशक्त परिवार का अर्थ भी समझने और समझाने की आवश्यकता पर बल दिया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री बलजीत सिंह ठाकुरद्वारा स्वयं सहायता समूह को भी पोषण मा की विषयों के साथ जुड़ने का आवाहन किया। इस अभियान में उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओं को भी पोषक तत्वों से भरपूर फोर्टीफाइड खाद्य सामग्री की महत्वपूर्ण लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं