आईटीआई बैजनाथ में चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

आईटीआई बैजनाथ में चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न

 आईटीआई बैजनाथ में चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न

2023 से 2025 बैच के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को प्रदान किए प्रमाण पत्र


बैजनाथ,

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बैजनाथ में आज चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने कहा कि संस्थान लगातार तकनीकि शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में संस्थान में दीक्षांत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

समारोह के मुख्यातिथि के रूप में संस्थान प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राज कुमार कौरा ने अध्यक्षता की और प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण आज के समय में आत्मनिर्भरता की कुंजी है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे अपने हुनर और सीखे गए कौशल का प्रयोग समाज एवं देश की प्रगति के लिए करें।

समारोह के दौरान 2023 से 2025 बैच के मोटर मैकेनिक व्हीकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर एवं कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड के प्रशिक्षुओं को उत्तीर्ण होने पर मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रशिक्षुओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान में प्राप्त प्रशिक्षण को अपने जीवन में मार्गदर्शक बताया।

प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि आईटीआई बैजनाथ सदैव गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम, औद्योगिक विजिट एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं ताकि प्रशिक्षुओं को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सके।

समारोह में अमित पुरोहित, रमेश, अनुदेशक संदीप शर्मा, प्रियंका, रमेश कुमार, राजेश कुमार, ओमपाल दत्त, कारण,अमित खोजान,अमित कन्नौजिया, अश्वनी कपूर,बिहारी लाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं