जगतसुख सहकारी सभा के दूसरी बार अध्यक्ष बने डीआर जोशी - Smachar

Header Ads

Breaking News

जगतसुख सहकारी सभा के दूसरी बार अध्यक्ष बने डीआर जोशी

 जगतसुख सहकारी सभा के दूसरी बार अध्यक्ष बने डीआर जोशी

1946 में पंजीकृत हुई है सहकारी सभा, क्षेत्र में कृषि व बागवानी को बढ़ाना देना प्राथमिकता 


मनाली ; ओम बौद्ध /

मनाली के जगतसुख निवासियों द्वारा जोशी दूसरी बार जगतसुख सहकारी सभा के अध्यक्ष बने है। इस सहकारी सभा का गठन आजादी से पहले क्षेत्र में कृषि व बागवानी को बढ़ाना देने के चलते 1946 में हुआ था। सहकारी सभा की गठित नई कार्यकारिणी में उप प्रधान जय देई, कोषाध्यक्ष भागवत कायस्था, कार्यकारिणी सदस्य निमत राम व तीर्थ राम शर्मा को बनाया गया है। डीआर जोशी ने कहा कि अंग्रेजों के समय 1946 में पंजीकृत हुई सहकारी सभा को फिर से सक्रिय किया जाएगा। सभा की मजबूती देने को अधिक से अधिक बागवानों व किसानों को सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों बागवानों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास किए जाएंगे। सभी सदस्यों के साथ मिलकर सोसायटी को मजबूती प्रदान की जाएगी। इस सभा में कई सदस्यों ने भाग लिया

कोई टिप्पणी नहीं