ग्यू गोम्पा, मम्मी और लाइब्रेरी की छत के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि मंजूर-अनुराधा
ग्यू गोम्पा, मम्मी और लाइब्रेरी की छत के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि मंजूर-अनुराधा
काजा : ओम बौध्द /
लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने शनिवार को ग्राम पंचायत ग्यू के ग्यू गांव में नए आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक ने गांव वासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का पूर्ण आश्वासन दिया। विधायक अनुराधा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर ही कई विभागीय समस्याओं का तुरंत समाधान भी करवाया। उन्होंने कहा कि ग्यू गांव की सीमांत स्थिति को देखते हुए यहां विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि किसी भी प्रकार की अन्य समस्या हो तो वे उन्हें सीधे अवगत कराएं।
उन्होंने यह भी बताया कि ग्यू गोम्पा, मम्मी और लाइब्रेरी की छत के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि मंजूर कर दी गई है। विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर एडीसी शिखा, बीडीओ अंशुल, प्रधान पद्मा दोरजे , टीएसई छेवांग रिगजिन, ब्लॉक अध्यक्ष सरतोलो , राजेंद्र कारपा , पूर्व प्रधान रंगीला राम , बूथ अध्यक्ष दौरजे छेरिंग, लामा छेरिंग तोबगे जी, काजा प्रधान सोनम , यश , तनु , रवि , छेवांग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं