रायसन में रात को अज्ञात लोगों द्वारा दम्पत्ति पर हमला
रायसन में रात को अज्ञात लोगों द्वारा दम्पत्ति पर हमला
लोगों ने उठाई गश्त बढ़ाने की मांग
मनाली : ओम बौद्ध /
शुक्रवार की रात रायसन के चंडीगढ़ बाजार में कुछ अज्ञात लोगों ने राह चलते दम्पत्ति पर हमला कर दिया l कमला देवी ( 33 ) पत्नी सचिन सिंह गांव व डाकघर भलेटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने बताया कि दोनों दंपति रात करीब 10.30 बजे करवा चौथ का व्रत तोड़ कर रायसन चंडीगढ़ बाजार घूमने निकले थे l कुछ अज्ञात लोगों ने कमला देवी पर हमला बोल दिया जिस से उनके चेहरे पर चोट लग गई l कमला देवी व उसके पति सचिन ने हमलावरों को अपनी हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर को कुल्लू पुलिस के हवाले कर दिया l उन्होंने बताया कि यह तीन लोग थे जो रात के समय कंबल का नकावपोश लगा कर बैठे थे l उनमें से एक नकावपोश ने कमलादेवी पर हमला बोल दिया l बाकी दो नकाबपोश भागने में सफल हो गए l सचिन ने बताया कि जैसे ही चंडीगढ़ बाजार में इन्होंने शोर मचाया तो वहां के लोग इकठ्ठे हो गए तब तक हमलावर भाग चुके थे l दोनों दंपति रायसन के पास बागा गांव में रहते हैं और ऑन लाइन ट्रैवल एजेंट का कार्य करते हैं l इस घटना से पूरे रायसन बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है l पूर्व पंचायत प्रधान व जिला परिषद सदस्य शकुंतला देवी ने बताया कि यहां कुछ न कुछ वारदातें होती रहती है l पुलिस स्टेशन कुल्लू दूर होने के कारण समय पर पुलिस का पहुंचना न मुमकिन हो जाता है तब तक अज्ञात लोग वारदात को अंजाम दे कर रफू चक्कर हो जाते हैं l स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रायसन में पुलिस द्वारा रात को गश्त लगाई जाए l कुल्लू पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है l और रायसन में सीसी टीवी फुटेज द्वारा अन्य लोगों को खंगाला जा रहा है l फिलहाल जिस में नाबालिक लड़का भी शामिल है l जिसे उसके रिश्तेदार के हवाले कर दिया गया है l पुलिस के अनुसार जल्द ही अन्य अज्ञात लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे l


कोई टिप्पणी नहीं