रायसन में रात को अज्ञात लोगों द्वारा दम्पत्ति पर हमला - Smachar

Header Ads

Breaking News

रायसन में रात को अज्ञात लोगों द्वारा दम्पत्ति पर हमला

 रायसन में रात को अज्ञात लोगों द्वारा दम्पत्ति पर हमला 

लोगों ने उठाई गश्त बढ़ाने की मांग 


मनाली : ओम बौद्ध /

शुक्रवार की रात रायसन के चंडीगढ़ बाजार में कुछ अज्ञात लोगों ने राह चलते दम्पत्ति पर हमला कर दिया l कमला देवी ( 33 ) पत्नी सचिन सिंह गांव व डाकघर भलेटा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ने बताया कि दोनों दंपति रात करीब 10.30 बजे करवा चौथ का व्रत तोड़ कर रायसन चंडीगढ़ बाजार घूमने निकले थे l कुछ अज्ञात लोगों ने कमला देवी पर हमला बोल दिया जिस से उनके चेहरे पर चोट लग गई l कमला देवी व उसके पति सचिन ने हमलावरों को अपनी हिम्मत दिखाते हुए एक हमलावर को कुल्लू पुलिस के हवाले कर दिया l उन्होंने बताया कि यह तीन लोग थे जो रात के समय कंबल का नकावपोश लगा कर बैठे थे l उनमें से एक नकावपोश ने कमलादेवी पर हमला बोल दिया l बाकी दो नकाबपोश भागने में सफल हो गए l सचिन ने बताया कि जैसे ही चंडीगढ़ बाजार में इन्होंने शोर मचाया तो वहां के लोग इकठ्ठे हो गए तब तक हमलावर भाग चुके थे l दोनों दंपति रायसन के पास बागा गांव में रहते हैं और ऑन लाइन ट्रैवल एजेंट का कार्य करते हैं l इस घटना से पूरे रायसन बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है l पूर्व पंचायत प्रधान व जिला परिषद सदस्य शकुंतला देवी ने बताया कि यहां कुछ न कुछ वारदातें होती रहती है l पुलिस स्टेशन कुल्लू दूर होने के कारण समय पर पुलिस का पहुंचना न मुमकिन हो जाता है तब तक अज्ञात लोग वारदात को अंजाम दे कर रफू चक्कर हो जाते हैं l स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रायसन में पुलिस द्वारा रात को गश्त लगाई जाए l कुल्लू पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है l और रायसन में सीसी टीवी फुटेज द्वारा अन्य लोगों को खंगाला जा रहा है l फिलहाल जिस में नाबालिक लड़का भी शामिल है l जिसे उसके रिश्तेदार के हवाले कर दिया गया है l पुलिस के अनुसार जल्द ही अन्य अज्ञात लोग भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे l

कोई टिप्पणी नहीं