नूरपुर शहर में पीने के पानी की समस्या का बोरवेल विधि से धरातल पर समाधान जनहित में किया जाएगा
नूरपुर शहर में पीने के पानी की समस्या का बोरवेल विधि से धरातल पर समाधान जनहित में किया जाएगा
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने एक भेंट वार्ता मे कहा कि नूरपुर शहर में पीने के पानी की समस्या दूर की जाएगी और वह इसके लिए गंभीरता से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए विधायक निधि से वार्ड नंबर दो में सितंबर माह में एक बोरवेल निकलवाने का कार्य जनहित मे शुरू करवाया गया था जिसकी ड्रिलिंग पूरी होने पर अब हाल ही में पानी की टेस्टिंग की है और पानी की टेस्टिंग में लगभग चार इंच का पानी निकला है जोकि उम्मीद के मुताबिक बेहतर रहा । अब इसकी टेस्टिंग के बाद इस बोरवेल के पानी को लोगों के उपयोग के लिए जल्द ही समर्पित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वह इसके बाद शहर में कुछ और बोरवेल लगवाए जाएंगे जिससे शहर में पीने के पानी की समस्या को हल किया जाएगाl उन्होंने कहा कि उन्होंने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए सबंधित विभाग को लाखों रुपए का बजट उपलब्ध करवाया है और वह आगे भी इस दिशा मे आगे भी प्रयासरत रहेंगे।विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि वह नूरपुर हलके का विकास करवाने में प्रयासरत है और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी और उस समय नूरपुर हलके का तेज गति चंहुमुखी विकास करवाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं