हारचकियां में मनाया गया विश्व पशु कल्याण दिवस, - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचकियां में मनाया गया विश्व पशु कल्याण दिवस,

 हारचकियां में मनाया गया विश्व पशु कल्याण दिवस, 

50 से अधिक कुत्तों को लगाया गया मुफ्त एंटी रेबीज टीका !


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

विश्व पशु कल्याण दिवस के उपलक्ष पर शुक्रवार को पशु चिकित्सालय हारचकिया में एक दिवसीय पशुपालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इलाके के 50 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर 50 से अधिक पालतू व आवारा कुत्तों को मुफ्त एंटी रेबीज टीका लगाया गया।

शिविर का संचालन पशु चिकित्सक डॉ. साहिल चौधरी द्वारा किया गया, जबकि पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉ. साहिल चौधरी ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि एंटी रेबीज एक घातक व जानलेवा बीमारी है जो कुत्तों से इंसानों में फैलती है तथा इसका इलाज संभव नहीं है। इसलिए समय पर टीकाकरण बेहद जरूरी है।

 शिविर में लोगों को पशुधन व कुत्तों में होने वाली बीमारियों के बारे जानकारी दी गई। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे पशुधन बीमा योजना, मेणा वितरण योजना, गर्भवती पशु आहार वितरण योजना, उत्तम पशु पुरस्कार योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एफएमडी, पीपीआर और एचएसबीक्यू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पशुधन का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। इस मौके पर पशु औषधि योगक दीपक, अंकेश, नीरज, कुलभूषण, निखिल व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं