स्वच्छता पखवाड़े में घारगलू पाठशाला की अनूठी पहल, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना आकर्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वच्छता पखवाड़े में घारगलू पाठशाला की अनूठी पहल, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना आकर्षण

 स्वच्छता पखवाड़े में घारगलू पाठशाला की अनूठी पहल, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ बना आकर्षण


 रिवालसर : अजय सूर्या /

राजकीय माध्यमिक पाठशाला घारगलू में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की वार्ड सदस्या नेहा ने स्थानीय ग्रामीण वासियों और पाठशाला के त्रिवेणी ईका क्लब के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला प्रभारी  हेमराज ठाकुर ने किया। उन्होंने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, अध्यापकों, एसएमसी सदस्यों तथा बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई। साथ ही, स्वच्छता अभियान के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।


इस मौके पर “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम को भी शामिल किया गया, जिसे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पर्यावरण दिवस जून 2024 पर आरंभ किया था। इस पहल के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण व हरियाली को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।


वार्ड सदस्या नेहा और पाठशाला प्रभारी ने ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान की विभिन्न गतिविधियों और इसके सामाजिक महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण, पाठशाला के सभी अध्यापक व एसएमसी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं