राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन के दौरान आज पाँच प्रण लेकर संघ हर घर तक पहुंचेगा - बालकृष्ण - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन के दौरान आज पाँच प्रण लेकर संघ हर घर तक पहुंचेगा - बालकृष्ण

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन के दौरान आज पाँच प्रण लेकर संघ हर घर तक पहुंचेगा - बालकृष्ण 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के जिला काँगड़ा के इन्दपुर गांब में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शस्त्र पूजन कार्यक्रमआज वडे श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम माँ दुर्गा सरस्वती विद्या मंदिर, इन्दपुर में आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल (से.नि.) दीना नाथ शर्मा ने की, जबकि मुख्य वक्ता बालकृष्ण, सह प्रांत गौ सेवा प्रमुख रहे।इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह कमलजीत तथा विश्व हिन्दू परिषद् चंबा विभाग के विभाग महामंत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।अध्यक्ष कर्नल दीना नाथ शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संघ समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के कार्य देश की एकता और संस्कृति को सशक्त बनाने वाले हैं।मुख्य वक्ता बालकृष्ण ने शस्त्र पूजन के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार हमेशा शक्तिशाली व्यक्ति के आगे झुकता है, इसलिए हमें अपने देश को भी शक्तिशाली बनाना होगा। उन्होंने बताया कि संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के चलते दो बार जेल भी गए। उन्होंने राष्ट्र की सोई हुई चेतना को जगाने का कार्य किया।बालकृष्ण ने कहा कि संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है और इस अवसर पर समाज से पाँच प्रण अपनाने की अपील की गई है lउन्होंने कहा कि “पाँच प्रण लेकर संघ हर घर तक पहुंचेगा” और समाज में राष्ट्रभाव जागृत करने के अपने लक्ष्य को साकार करेगा।कार्यक्रम के उपरांत माँ दुर्गा सरस्वती विद्या मंदिर, इन्दपुर से लेकर प्लाहघाट मुख्य चौक तक पथ संचलन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं