एन एच को सुधारने में जुटी मशीनरी
एन एच को सुधारने में जुटी मशीनरी
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा आज दोपहर से एन एच मे व्याप्त गड्डो को भरने की कवायद शुरू कर दी गईं है l इस अवसर पर कंपनी के उच्चाधिकारी हरप्रीत ने बताया कि मौसम के अनुकूल होते ही इस काम में तेजी लाई जाएगी l बता दे कि जसूर से छतरौली एन एच के बीच सड़क की हालत काफ़ी जर्जर होने से दुर्घटना होने की संभावनाऐ अधिक रहती है l इस समय सड़क की हालत काफी सोचनीय है l तथा यहां कदम कदम पर सड़क और गहरे गड्ढे स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैंl इस मामले में क्षेत्र वासियों का कहना है कि यह समस्या उसे समय अधिक गंभीर होती है जब किसी मरीज को इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस व निजी कार में पठानकोट ले जाना पड़ता है
कोई टिप्पणी नहीं