नूरपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई बाल्मीकि जयंती मे पूर्व वन मंत्री व बीजेपी राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में रहे उपस्थित। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई बाल्मीकि जयंती मे पूर्व वन मंत्री व बीजेपी राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में रहे उपस्थित।

 नूरपुर में धूमधाम के साथ मनाई गई बाल्मीकि जयंती मे पूर्व वन मंत्री व बीजेपी राकेश पठानिया मुख्यातिथि के रूप में रहे उपस्थित।


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर शहर गत दिन मे महर्षि बाल्मीकि जयंती समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गयाl यह जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान नीलकमल ने बताया कि सात तारीख को बारिश के चलते सभा द्वारा इसे दिन गत मनाने का निर्णय लिया गया। इस समारोह मे सुबह बाल्मीकि पार्क नूरपुर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री व बीजेपी राकेश पठानिया मुख्यातिथि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस अवसर पर पठानिया ने झंडा रसम अदा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर सभा द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।श्रद्धालुओं ने महर्षि बाल्मीकि के जीवन ओर उनके आदर्शो को याद करते हुए समाज में समानता, भाई चारे ओर सद्भाव का संदेश दिया। इस अवसर पर राकेश पठानिया ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने रामायण जैसे महान ग्रन्थ की रचना कर भारतीय संस्कृति को दिशा दी।इस अवसर पर देर शाम को बाल्मीकि सभा नूरपुर द्वारा शहर में एक भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया। इस दौरान लव कुश के रूप में नन्हे कलाकारों ने अपने अभिनय से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रधान अश्वनी सूरी,राजा साहिब दशहरा और रामलीला क्लब के अध्यक्ष गौरव महाजन, नगरपरिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा व हिमाचल प्रदेश वन निगम मंडल निदेशक योगेश महाजन उर्फ़ सुंदरी व गणमान्य लोगो के साथ शहर वासी ओर बाल्मीकि समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं