काज़ा उपमंडल में विकासात्मक कार्यों पर व्यय की जा रही 16.67 करोड़ की धनराशि- अनुराधा राणा
काज़ा उपमंडल में विकासात्मक कार्यों पर व्यय की जा रही 16.67 करोड़ की धनराशि- अनुराधा राणा
विधायक ने परियोजना सलाहकार समिति व वन अधिकार समिति और साडा पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
14 लाख रुपए की लागत से निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स काजा का विधायक अनुराधा राणा ने किया उद्घाटन
काज़ा : ओम बौद्ध /
ज़िला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने वीरवार को उपमंडल मुख्यालय काज़ा के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
विधायक अनुराधा राणा ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गत बैठक में जारी किये दिशा-निर्देशों की वित्तीय एवं भौतिक कार्यों का ब्यौरा मांगा और कहा कि विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान करने के साथ किए जा रहे कार्यों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
अनुराधा राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र काज़ा उपमंडल के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 16 करोड़ 67 लाख रुपए की धनराशि इस वित्तीय वर्ष में खर्च की जा रही है ताकि इस क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
बैठक में उन्होंने विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने व निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और शेष अन्य निर्माण कार्यों को शुरू करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा घाटी में किये जा रहे सड़क निर्माण संबंधी कार्यों एवं भवन निर्माण कार्यों तथा अन्य नवीनीकरण संबंधी विभिन्न विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को क्षेत्र में चल रहे विद्युत संबंधित कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को काज़ा व ताबो में मल निकासी योजना के कार्य को शुरू करने और क्षेत्र में चल रही पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश किए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानों को उन्नत किस्म के मटर के बीज समय पर वितरित करें ताकि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घाटी में मौसम एवं पर्यावरण आधारित पौधे लगाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं का प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं ताकि आम जनमानस को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके उपरांत विधायक अनुराधा राणा ने एफआरए की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की कि स्पीति घाटी में एफआरए की ग्राम स्तर की कुछ कमेटियां निष्क्रिय हो गई है। जिस कारण ग्राम स्तर की कमेटियों से लोगों के वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत दावे उपमंडल स्तर की कमेटी तक समय पर नहीं पहुंच रही है। जिसपर लोगों ने विधायक से अपील की है कि ऐसे निष्क्रिय कमेटियों को भंग कर नई कमेटियां गठित की जाए ताकि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लोगों के जमीन और मकान के दावों को समय पर उपमंडल स्तर की कमेटियों तक पहुंचाया जा सके। जिस पर विधायक ने एफआरए कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक के उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाए और इस संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ मिले ।
इसके बाद विधायक अनुराधा राणा ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को साडा के तहत कार्यान्वित की जा रही विकास गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में काज़ा शहर को पर्यावरण संरक्षण, साफ सुथरा एवं इसके सौंदर्यकरण को बनाए रखने के लिए बाहर से आने वाले आगंतुकों एवं पर्यटकों से पर्यावरण शुल्क लेने बारे विस्तृत चर्चा की गई।
इससे पूर्व विधायक अनुराधा राणा ने काजा में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से आईटीबीपी परिसर के समीप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का पूजा अर्चना के बाद विधिवत् उद्घाटन करने के उपरांत जनता को समर्पित किया गया।
इन बैठकों का संचालन एसडीएम एवं एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना अधिकारी शिखा ने किया और विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी ।
बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सेरतोलो जी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य केसंग रापचिक, सन्नी व छेवांग रिंगज़िन, प्रधान काज़ा सोनम डोलमा, परियोजना सलाहकार समिति के गैर सरकारी सदस्य, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत मनीश आर्य, खण्ड विकास अधिकारी अंशुल, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, सीमा सड़क संगठन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं