विधायक अनुराधा राणा ने पिन वेली के दूर-दराज गांव अप्पर भर में 18 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
विधायक अनुराधा राणा ने पिन वेली के दूर-दराज गांव अप्पर भर में 18 लाख रुपए से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन
मनाली : ओम बौद्ध /
ज़िला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने अपने स्पीति प्रवास के दौरान बुधवार को विकास खंड काज़ा के तहत पिन वेली के दूर-दराज कुंगरी पंचायत के अप्पर भर गांव में 18 लाख रुपए की लागत से नव-निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने स्थानीय लोगों को इस भवन के निर्माण पर बधाई देते हुए कहा कि इस भवन के बनकर तैयार होने से अप्पर भर ग्रामवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि इस भवन में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही गांव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, समारोहों व अन्य गतिविधियों के आयोजन में भी सुविधा मिलेगी।
विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि गुलिंग से अप्पर भर तक कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए 04 लाख रुपए का बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के पक्का होने से जहां ग्रामीणों को बेहतर एवं आरामदायक यातायात की सुविधा मिलेगी वहीं किसानों को अपनी नकदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने में भी आसानी होगी।
इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा सामुदायिक भवन के साथ एक रसोई घर की मांग भी रखी गई जिसपर विधायक ने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।
दौरे के दौरान विधायक ने अप्पर भर, गुलिंग, कुंगरी, खर, तेलिंग और सगनंम में लोगों की बिजली, सड़क, पुल तथा पानी संबंधी समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की ओर से प्राप्त होने वाली समस्याओं का समय पर निपटारा करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
पिन वेली दौरे के दौरान विधायक अनुराधा राणा ने गुलिंग में निर्माणाधीन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुलिंग का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर टीएसी सदस्य छेवांग रिंगज़िन ने विधायक का स्वागत किया और पिन घाटी में चल रहे करोड़ों रूपये के निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दोरजे छेरिंग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू कारपा, महासचिव छेवांग तेंजिन व छेडुब दोरजे, पूर्व महासचिव लोबज़ग, मीडिया प्रभारी यश बौद्ध, खंड विकास अधिकारी अंशुल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग मनोज नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं