पर्यटन नगरी मनाली में रैली ऑफ हिमालयाज को विधायक भुनेश्वर गौड ने हरी झंड़ी दिखा कर किया शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यटन नगरी मनाली में रैली ऑफ हिमालयाज को विधायक भुनेश्वर गौड ने हरी झंड़ी दिखा कर किया शुभारंभ

 पर्यटन नगरी मनाली में रैली ऑफ हिमालयाज को विधायक भुनेश्वर गौड ने हरी झंड़ी दिखा कर किया शुभारंभ 


मनाली : ओम बौद्ध /

पर्यटन नगरी मनाली मे रफ़्तार के शौकीन के लिए रैली ऑफ़ हिमालया का आगाज वीरवार को विधिवत शुरू हुआ।


मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गॉड ने वीरवार को 15 मील होटल देवलोक में फ्लैग ऑफ कर हरी झंडी दिखा कर इसका शुभारंभ किया। कल शुक्रवार से तीन दिवसीय इस रैली मे देश भर के करीब 140 प्रतिभागी अपना दम दिखाएंगे। जिसमे 137 के करीब पुरुष और 3 महिलाएं भी भाग ले रही है। इस दौरान रैली ऑफ़ हिमालय के आयोजक सुरेश राणा ने बताया कि मनाली मे आयोजित हो रही इस रैली का मुख्य उद्देश्य मनाली के पर्यटन को बढ़ावा देना, सडक सुरक्षा व ट्रैफ़िक नियमों का पालन करना व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना व मोटर्स स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षों से वह इस रैली का आयोजन करते आए है। इस वर्ष यह इसका यह पांचवा संस्करण है।उन्होंने कहा कि इस रैली मे गाड़ियों कि 6 कैटिगरी और जबकि बाइक मे 16 कैटिगरी मे आयोजित की जा रही है। पहले दिन यह रैली मनाली के कोठी से आरम्भ होकर मढ़ी पहुंचेगी और उसके पश्चात मढ़ी से वापस कोठी व कोठी से वापिस मढ़ी पहुंचेगी और वहां पर इसका सम्मापन होगा।यह 40 किलोमीटर की रेस होंगी।जबकि दूसरे और तीसरे दिन कि प्रतियोगिता मौसम पर निर्भर रहेगी।

वंही फ्लैग ऑफ़ सेरेमनी में पहुंचे मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मनाली में पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा की वैल्यू ऑफ़ हिमालय के आयोजक सुरेश राणा ने स्वयं भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। और बड़ी खुशी होती है इस तरह के इवेंट्स करके हमारा लोकल यूथ है उन्हें भी मोटिवेट कर रहे हैं l उन्होंने आयोजको को इस रैली के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाए भी है।

कोई टिप्पणी नहीं