एनएसएस स्वयंसेवियों ने 'तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन' के अंतर्गत निकाली रैली - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनएसएस स्वयंसेवियों ने 'तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन' के अंतर्गत निकाली रैली

 एनएसएस स्वयंसेवियों ने 'तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन' के अंतर्गत निकाली रैली


मनाली : ओम बौद्ध /

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायसन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के नग्गर खंड से हैल्थ एजुकेटर ममता चौहान स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिविर में पधारे और स्वयंसेवियों के साथ तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन चलाया। जिसमें 51 स्वयंसेवियों ने विद्यालय से लेकर छाटनसेरी बाजार तक टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की रैली निकाली । उन्होंने स्वयंसेवियों को नशे से हो रही बीमारियों तथा नुकसान के बारे में विस्तार से समझाया तथा नशे से दूर रहने तथा समाज को भी जागरूक करने की अपील की । इस अवसर पर सीता नाल्डू वयस्क परामर्श दाता तथा सहयोगी स्वर्णा भी उपस्थित रहीं जिन्होंने बच्चों को वयस्क आयु वर्ग में आने वाली समस्याओं तथा उसके निदान के बारे में जागरूक करवाया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रायसन के कार्यक्रम अधिकारी भेद राम ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान इस शिविर के सहयोगी मित्रभूषण कार्यालय अधीक्षक, बलदेव कृष्ण प्रवक्ता राजनीति शास्त्र, सुरेश कुमार प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, पंकज नेगी वरिष्ठ सहायक, मधु नेगी कनिष्ठ कार्यालय अधिकारी तथा बिमला देवी सेवादार भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं