कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।
यह अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई व ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान से महाविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र जी के छात्रसंबोधन के साथ किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह एक निरंतर आदत होनी चाहिए। उन्होंने सभी को ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ के संकल्प को आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर NSS के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर, उद्यान, पुस्तकालय तथा आस-पास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया। साथ ही, प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरजिंदर सिंह, प्रो. शिवानी तथा सभी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह संकल्प लिया गया कि कॉलेज परिसर को हमेशा स्वच्छ और हरित बनाए रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं