नवाचार की ओर कदम: नूरपुर में आयोजित एक दिवसीय मेंटरशिप कार्यशाला - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवाचार की ओर कदम: नूरपुर में आयोजित एक दिवसीय मेंटरशिप कार्यशाला

 नवाचार की ओर कदम: नूरपुर में आयोजित एक दिवसीय मेंटरशिप कार्यशाला


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान  के अंतर्गत एक दिवसीय मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन पीएम श्री गवर्नमेंट बक्शी टेक चंद मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, नूरपुर में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक शिक्षण विधियों को बढ़ावा देना था। इस कार्यशाला में विजय कुमार डोगरा, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, फुलब्राइट फैलो (अमेरिका), स्टेट रिसोर्स ग्रुप  सदस्य एवं एनसीटीई के राष्ट्रीय मेंटर, बतौर मेंटor एवं संसाधन व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर डोगरा ने प्रतिभागियों को एस टी ई एम  एवं गणित आधारित व्यावहारिक गतिविधियों में शामिल करते हुए उन्हें कक्षा के ज्ञान को वास्तविक जीवन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  आई सी टी उपकरणों और डिजिटल शिक्षण विधियों के माध्यम से पढ़ाई को औरअधिक रोचक व प्रभावशाली बनाने के तरीके भी प्रदर्शित किए।उन्होंने अपने फुलब्राइट अनुभव के आधार पर अंतरराष्ट्रीय शिक्षण पद्धतियों को साझा किया और प्रतिभागियों को अनुभवात्मक एवं खोज आधारित शिक्षण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया l

कोई टिप्पणी नहीं