भारतीय जवान किसान पार्टी ने की मांग ऑऊट सोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय (वेतन) को बढ़ाए सरकार- प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारतीय जवान किसान पार्टी ने की मांग ऑऊट सोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय (वेतन) को बढ़ाए सरकार- प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा

 भारतीय जवान किसान पार्टी ने की मांग ऑऊट सोर्सिंग कर्मचारियों के मानदेय (वेतन) को बढ़ाए सरकार- प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा


 बिलासपुर 

हिमाचल प्रदेश भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण ने ऑऊट सोर्सिंग के मानदेय यानी (वेतन) बढ़ाने की मांग उठाई है और पार्टी इस मुद्दे पर पहले भी कई बार मांग उठा चुकी है यह बर्चुअल मीटिंग में रखी गई और भी कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया परन्तु ऑऊट सोर्सिंग का मुद्दा मुख्य था।

        बिलासपुर में जिला आउटसोर्स जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में रोष प्रकट किया गया कि राजनीतिक दलों ने आऊटसोर्स कर्मियों को लुभावने वादे कर वोट तो हासिल किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उनके लिए कुछ नहीं किया वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार ने भी विधानसभा चुनावों के समय सत्ता में आने पर आउटसोस कर्मियों के लिए स्थायी पॉलिसी बनाने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही इस वादे को भुला दिया गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार को बने 3 वर्ष हो चुके हैं।

      प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा- शीघ्र समाधान न हुआ तो आंदोलन को होंगे मजबूर होंगे और भारतीय जवान किसान पार्टी ऑऊट सोर्सिंग में जितने भी संगठन व कर्मचारियों का साथ देगी कई सालों लंबित मांग उठाई गई परन्तु किसी भी पार्टी बारी बारी सत्तासींन रही भाजपा-कांग्रेस ने कोई समाधान नहीं किया न कोई स्थाई नीति बनाई गई जिससे ऑऊट सोर्सिंग कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं बर्चुअल मीटिंग में कहा गया कि अब तो सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी भी आ चुकी है कि रोजगार के नाम पर किसी का लंबे समय तक शोषण नहीं किया जा सकता। वहीं प्रदेश हाई कोर्ट ने भी कंप्यूटर शिक्षकों व बागवानी विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को नियमित करने के निर्देश दे दिए हैं। बैठक में मांग की गई कि वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई को देखते हुए आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय को बढ़ाया जाए। वहीं पिछले विधानसभा सत्र में प्रदेश मुख्यमंत्री की आऊटसोर्स कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाए व घोषणा वाले दिन से बढ़े मानदेय का एरियर भी दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं