इंदौरा में स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्प का शुभारंभ, विधायक मलेंद्र राजन ने किया 35 लाख की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का उद्घाटन - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा में स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्प का शुभारंभ, विधायक मलेंद्र राजन ने किया 35 लाख की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का उद्घाटन

 इंदौरा में स्पेशियलिटी हेल्थ कैम्प का शुभारंभ, विधायक मलेंद्र राजन ने किया 35 लाख की ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का उद्घाटन


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत आज एक भव्य स्पेशियलिटी कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक मलेंद्र राजन ने किया। इस अवसर पर महिलाओं के लिए खून, शुगर, बीपी, एक्स-रे सहित सभी तरह की जांचें निःशुल्क की गईं। कैम्प में टांडा मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ और ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। बड़ी संख्या में महिलाएं इस अवसर पर पहुंचीं और स्वास्थ्य जांचों के साथ-साथ विशेषज्ञों से परामर्श का लाभ उठाया।इस मौके पर विधायक मलेंद्र राजन ने 35 लाख रुपये की लागत से बनी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस लैब के शुरू होने से इंदौरा क्षेत्र के लोगों को तमाम तरह की जांचें अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगीl विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजनमानस तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य आदर्श संस्थान स्थापित कर रही है। इंदौरा सिविल अस्पताल को भी आदर्श संस्थान घोषित किया गया है और यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग तैयार हो चुकी है और जल्द ही मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करवाकर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति भी शीघ्र ही यहां की जाएगी। उन्होंने बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री जी के द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज में 30 करोड़ रुपये की लागत से रोबोटिक सर्जरी सुविधा की शुरुआत की गई है, जिससे मरीजों को अब अपने ही जिले में उन्नत व सटीक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी।विधायक ने महिलाओं से अपील की कि वे स्वास्थ्य कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाएं। इस अवसर पर बीएमओ संदीप महाजन, डीएसपी संजीव कुमार,बीडीओ सुदर्शन सिंह, लएसएचओ आशीष पाठानिया,एसडीओ पीडब्ल्यूडी हरीश ठाकुर,जेई जशमेक, कांग्रेस महासचिव मास्टर कमल किशोर, पौंग बांध निदेशक विशाल ठाकुर, उप प्रधान रंजीत पाठानिया, सरजीव कटोच, पूर्व उप प्रधान मनोहर सिंह, शेर अली, कांग्रेस कार्यकर्ता केवल कटोच, हरी चंद, दिनेश शर्मा, दिग्विजय सिंह, सूरज चौधरी, अशोक शर्मा, अरुण कटोच,अनिल कटोच, सुरजीत चंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं