उपायुक्त की अध्यक्षता में तहसीलों एवं राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन पर बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में तहसीलों एवं राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन पर बैठक आयोजित

उपायुक्त की अध्यक्षता में तहसीलों एवं राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन पर बैठक आयोजित


एक सप्ताह के भीतर भेजे प्रस्ताव : उपायुक्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के सभी राजस्व अधिकारियों के साथ तहसीलों, उप-तहसीलों तथा पटवार, कानूनगो सर्कल के पुनर्गठन संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या अनुपात एवं लोगों की सुविधा जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि पुनर्गठन की प्रक्रिया से न केवल राजस्व कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ होगी, बल्कि आम जनता को अपने क्षेत्र में ही समयबद्ध सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय आवश्यकताओं और जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए व्यावहारिक सुझाव तैयार करें ताकि इन्हें राज्य सरकार को अनुशंसा के रूप में भेजा जा सके। 

उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पुनर्गठन संबंधी विस्तृत प्रस्ताव एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि जिला के सभी प्रस्ताव एक साथ सरकार को भेजे जा सके। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रक्रिया से प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी उपमण्डलाधिकारिओं एवं तहसीलदारों से विस्तृत रिपोर्ट भी ली। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं