समकड़ की 25 वर्षीय महिला ने की ख़ुदकुशी,
समकड़ की 25 वर्षीय महिला ने की ख़ुदकुशी,
हैल्पलाईन नंबर 112 के माध्यम से मिली पुलिस जो जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना
फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत धमेटा के समकड़ की करीब 25 वर्षीय महिला पल्ववी पत्नी शम्मी कुमार ने अपने ही घर में पंखे से लटक कर ख़ुदकुशी कर ली.
तो वहीं हैल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली.
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
इसी बिषय पर रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने बताया पुलिस को रात करीब पौने तीन बजे हैल्पलाईन नंबर 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि कांता देवी निबासी धमेटा ने शिकायत की है कि उसकी बेटी ने ख़ुदकुशी कर ली है.
जिस पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे के लेकर कार्रवाही शुरू कर दी.
बताया जा रहा है मृतका ने करीब साढे तीन वर्ष अपनी मर्जी से शादी की थी.
वहीं मृतका अपने पीछे करीब दो साल का लड़का छोड़ गईं है.


कोई टिप्पणी नहीं