18 दिसंबर से पहले होंगे होटल एसोसिएशन के चुनाव - अनिल राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

18 दिसंबर से पहले होंगे होटल एसोसिएशन के चुनाव - अनिल राणा

 18 दिसंबर से पहले होंगे होटल एसोसिएशन के चुनाव - अनिल राणा

कहा, 10 दिसंबर को आयोजित हो रहे जनरल हाउस में सभी सदस्यों की उपस्थिति जरूरी


चुनाव के महत्वपूर्ण मुद्दों सहित आरोप प्रत्यारोप पर भी होगी विस्तृत चर्चा 

मनाली : ओम बौद्ध /

होटल एसोसिएशन के प्रशासक एवं तहसीलदार अनिल राणा ने कहा कि होटल एसोसिएशन के चुनाव 18 दिसंबर से पहले करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में 10 दिसंबर को आयोजित हो रहे जनरल हाउस में सभी सदस्यों की उपस्थिति जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनरल हाउस में चुनाव के महत्वपूर्ण मुद्दों सहित आरोप प्रत्यारोप पर भी विस्तृत चर्चा होगी। पत्रकारों से बातचीत में तहसीलदार अनिल राणा ने कहा कि जनरल हाउस की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के हर सदस्य को जनरल हाउस में आने के लिए न्योता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनरल हाउस में सभी मुद्दों पर चर्चा को जाएगी। उसी दिन चुनाव की तिथि भी निर्धारित की जाएगी। गौर हो कि 15 महीने से मनाली होटल एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो पाए है। 25 सितंबर 2024 को मनाली होटलियर एसोसिशन के चुनाव होना तय थे लेकिन निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल को लेकर एसोसिएशन के ही कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई थी जिसके चलते चुनावों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। लंबे समय के बाद अब प्रशासन होटल एसोसिएशन के चुनाव करवाने जा रहा है। एसोसिएशन के प्रशासक अनिल राणा ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण जनरल हाउस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।बहरहाल, एसोसिएशन 10 दिसंबर को आयोजित हो रहे जनरल हाउस की तैयारी में जुटी है। एसोसिएशन के चुनाव के चलते मनाली में सरगर्मियां भी तेज हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं