जीवन बुड्डाल की नई एल्बम फॉक सीरीज का विमोचन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीवन बुड्डाल की नई एल्बम फॉक सीरीज का विमोचन

 जीवन बुड्डाल की नई एल्बम फॉक सीरीज का विमोचन 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू की सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए युवा लोक कलाकार जीवन बुड्डाल ने अपनी नई प्रस्तुति फोक सीरीज – एक का विमोचन किया। इस अवसर पर सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन और विद्वान संगीतज्ञ पंडित विद्या सागर ने एल्बम का लोकार्पण किया।

जीवन ने बताया कि इस श्रृंखला के प्रथम भाग में पारंपरिक लोकगीतों को स्थान दिया गया है, जो पीढ़ियों से कुल्लू की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहे हैं। उनकी मनमोहक आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस एल्बम में कुल्लू की प्राकृतिक सुंदरता और लोकजीवन की झलक मिलती है, जो श्रोताओं को अपनेपन और लोकसंस्कृति से जोड़ती है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जीवन की गायकी की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने में सहायक होगा। जीवन ने यह भी बताया कि इस एल्बम को आधुनिक माध्यमों के जरिए व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रस्तुति कुल्लू की लोकधुनों और प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम है, जो हर श्रोता को लोकसंगीत की आत्मीयता का अनुभव कराएगा।

जीवन ने इससे पहले “धारी बीता धारिये”, “कुलवी नाटी वॉल्यूम वन”, “मखमले री कुरती”, “ओ कला” और भजन “शिव जटा धारी” तथा “सुदर्शन चक्र धारी” से अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा है, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। अंत में उन्होंने बताया कि उनकी अगली एल्बम अगले वर्ष तक श्रोताओं के सामने होगी।

कोई टिप्पणी नहीं