उपायुक्त केलांग ने फील्ड कर्मचारियों को दिए विंटर प्रिपेयर्डनेस किट
उपायुक्त केलांग ने फील्ड कर्मचारियों को दिए विंटर प्रिपेयर्डनेस किट
केलांग : ओम बौद्ध /
लाहौल एवं स्पीति जिला की उपायुक्त किरण भड़ाना ने आज उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में केलांग में आगामी कठोर शीतकालीन सत्र के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मियों को विंटर प्रिपेयर्डनेस किट का वितरण किया । यह पहल भारी हिमपात एवं अत्यधिक ठंड के दौरान भूमि स्तर पर कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है । जिला प्रशासन ने इन किटों के माध्यम से आवश्यक सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने पर जोर दिया है ।
इसमें लोक निर्माण विभाग, विद्युत बोर्ड ,जल शक्ति विभाग एवं पुलिस जैसे आवश्यक सेवाओं से जुड़े फील्ड कर्मियों को विशेष रूप से लक्षित किया गया । विंटर प्रिपेयर्डनेस किटों में सर्दियों की जैकेट,थर्मल सनो ग्लव्स,गर्म टोपी,स्नो बूट,ट्राउज़र,नेक रैप,ऊनी मोज़े,गेटर्स ,स्पाइक्स ,हेड टॉर्च,स्नो गॉगल्स उपकरण जैसी वस्तुएं शामिल हैं, जो लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले हिमप्रधान क्षेत्रों की कठिन परिस्थितियों के अनुकूल हैं । ये किटें सड़क अवरुद्ध होने, हिमस्खलन एवं लंबे समय तक बर्फबारी के दौरान कर्मियों को सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध होंगी । उपायुक्त किरण भड़ाना ने वितरण के दौरान कहा कि जिला प्रशासन शीतकाल में फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, ताकि वे बिना रुकावट के सेवाएं प्रदान कर सकें । यह पहल जिले के आपदा प्रबंधन योजना के अनुरूप है, जो हिमपात एवं सर्दी संबंधी जोखिमों से निपटने के लिए तैयार की गई है । केलांग स्थित उपायुक्त कार्यालय से संचालित यह कार्यक्रम जिला स्तर पर शीतकालीन तैयारियों को मजबूत करेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं