मनाली विधानसभा के अंतर्गत कटराईं गौशाला को दान किया दो ट्रक घास - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली विधानसभा के अंतर्गत कटराईं गौशाला को दान किया दो ट्रक घास

 मनाली विधानसभा के अंतर्गत कटराईं गौशाला को दान किया दो ट्रक घास


पतलीकूहल : ओम बौद्ध /

पहाड़ों में ठंड के बढ़ने से अब बेसहारा पशुओं ने मैदानी इलाकों का रूख करना शुरू कर दिया है। खेतों और सड़कों में ठंड के बीच रहने को मजबूर पशुओं के लिए कटराईं में गौशाला का संचालन किया जाता है, इस गौशाला के पशुओं को कुल्लू फलोत्पादक मंडल सहित कई संस्था और सामाजिक कार्यकर्ता घास उपलब्ध करवाते हैं। 


सोमवार को डॉ० धर्मपाल ने गौ-सेवा के लिए महत्वपूर्ण सहयोग करते हुए कटराईं गौशाला के लिए 2 ट्रक पराली घास भेंट किया है। बागवानी विभाग से सेवानिवृत निदेशक बीड़ निवासी डॉ० धर्मपाल ने अपनी स्वर्गीय माता मैना देवी की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में दो ट्रक घास दान किए। स्थानीय निवासी और समाजसेवक कृष्ण लाल शर्मा इस गौशाला के संचालन में विशेष सहयोग करते हैं इनके आग्रह पर ही धर्मपाल ने कटराईं गौशाला को अपनी माता की पुण्यतिथि पर 2 ट्रक घास दान किया हैं। 



कुल्लू फलोत्पादक मंडल के महामंत्री रिमन सिंह ठाकुर ने इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए डॉ. धर्मपाल का धन्यवाद किया और दानदाताओं से भविष्य में भी गौशालाओं में पल रहे पशुओं के लिए सहयोग करने की अपील कि। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सहयोग ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में गौ-संरक्षण और सेवा के प्रयासों को नई दिशा देता है।

कोई टिप्पणी नहीं