कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज विश्व एड्स दिवस मनाया गया 


कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन समिति के संयोजक प्रो. किरण शर्मा व अन्य सदस्य डॉ. आस्था गुप्ता, प्रो. ललिता शर्मा और डॉ. शिवानी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं युवाओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित तथ्यों, बचाव उपायों तथा इससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों के बारे में सही जानकारी प्रदान करना रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल अस्पताल जयसिंहपुर से डॉ. साहिल मौजूद रहे । उन्होंने छात्रों को एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण, उपचार एवं रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है, परंतु सही जानकारी, समय पर जाँच और उचित उपचार के सहारे इससे बचाव पूरी तरह संभव है।

व्याख्यान में विशेष रूप से सुरक्षित व्यवहार, रक्त परीक्षण की आवश्यकता, तथा जागरूकता के महत्व पर जोर दिया गया। डॉ साहिल ने यह भी कहा कि एड्स से पीड़ित लोगों के साथ भेदभाव न करते हुए उन्हें नैतिक और मानसिक सहयोग देना समाज का कर्तव्य है साथ ही सभी व्यक्तियों को इस रोग से सावधानी बरतने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि इस रोग की कोई निश्चित दवा अभी तक बनीं नहीं है, परन्तु इसकी दवा को विकसित करने के लिए अनुसंधान कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र सहित सभी शिक्षक व गैर– शिक्षक वर्ग और सभी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने वक्ता से विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ दूर कीं। 

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक संदेश देने का आग्रह किया साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में आए डॉ. साहिल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।



प्राचार्य 

प्रो. अरुण चंद्र 

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं