मनाली गांव में वेली ब्रिज बन कर तैयार - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली गांव में वेली ब्रिज बन कर तैयार

 मनाली गांव में वेली ब्रिज बन कर तैयार 

भुवनेश्वर गौड़ ने जनता को किया समर्पित 


मनाली : ओम बौद्ध /

 मनाली गांव के मनालसु नदी में अगस्त माह में आई बाढ़ से ढह चुके पुल की जगह अब नया बेली ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। एक करोड़ 35 लाख से बनकर तैयार इस बेली ब्रिज को आज विधायक भुवनेश्वर गौड ने जनता को समर्पित किया। उन्होंने आज इसका विधिवत शुभारंभ किया। गौरतलब है कि 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश के कारण मनालसु नदी उफान पर आ गई थी। बाढ़ के कारण नदी पर बना पुल ढह गया था। ओल्ड मनाली के क्लब हाउस होकर पलचान की ओर जाने वाली सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल का शुभारंभ करने के बाद विधायक ने कहा कि इस पुल के बनने से मनाली गांव सहित उझी घाटी के शनाग, बुरुआ के ग्रामीणों को भी मनाली आने जाने की सुविधा मिल गई है। उन्होंने कहा कि मनाली शहर से मनाली गांव के लिए बन रहे संपर्क मार्ग का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण मनाली विधानसभा क्षेत्र में 14 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके छह सड़कें पूर्ण रूप से बनकर तैयार है जबकि आठ सड़कें छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दी है। जल्द ही इन शेष सड़कों को भी बड़े वाहनों के लिए बहाल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर नेहरूकुंड पुल से कृष्णा पोट तक सड़क बनाई जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग को इसका एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है। विधायक ने कहा कि विंटर कार्निवाल के सफल आयोजन के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में कार्निवाल की तिथि को लेकर सभी से विचार विमर्श किया जाएगा ओर तिथि निर्धारित की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुराने पुल को मैकेनिकल विंग द्वारा विघटित किया जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं