कुल्लू उपायुक्त ने किया रोहतांग सड़क का निरीक्षण
कुल्लू उपायुक्त ने किया रोहतांग सड़क का निरीक्षण
वाहनों की समय सारणी की निश्चित
मनाली : ओम बौद्ध /
उपायुक्त तोरल एस रविश ने बुधवार को मनाली से रोहतांग सड़क का निरीक्षण किया इस दौरान मनाली
उपमंडलाधिकारी ( नागरिक ) रमण शर्मा भी उपस्थित रहे l गुलाबा से रोहतांग रोड का तहसीलदार मनाली, ग्रेफ, जिला पर्यटन अधिकारी और उप मंडल पुलिस अधिकारियों सहित सांझा निरीक्षण किया गया था l कमेटी ने देखा कि पानी के कई स्रोत जम गए हैं मगर सड़क ठीक है कमेटी ने आशा जताई कि मढ़ी और रानी नाला पर काली बर्फ से गाड़ियों को खतरा हो सकता है l इसलिए कमेटी ने फैसला लिया कि गुलाबा से रोहतांग की ओर गाड़ियों की आवाजाही सिर्फ़ सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 के बीच ही होगी। सभी गाड़ियां दोपहर 03:00 से पहले मढ़ी चेक-पोस्ट से मनाली की ओर लौट जाएंगी। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिर्फ़ 4X4 गाड़ियों की आवाजाही की इजाज़त होगी। गुलाबा से रोहतांग रोड हर मंगलवार और बुधवार को रीसर्फेसिंग के काम के लिए इमरजेंसी गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियों के ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। सुबह 09:00 बजे गुलाबा से आवाजाही की इजाज़त देने से पहले सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, मनाली मौसम की स्थिति और अनुमान का रिव्यू करेंगे और मौसम की स्थिति से संतुष्ट होने के बाद ही किसी खास दिन आवाजाही की इजाज़त देंगे। अगर मौसम/फोरकास्ट खराब है तो सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मनाली को उस खास दिन के लिए ट्रैफिक बंद करने का अधिकार है। मढ़ी के ऊपर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट की इजाज़त देने से पहले पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर मनाली आने-जाने वालों की सुरक्षा के लिए यह पक्का सुनिश्चित करेंगे कि गुलाबा चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी खुद सड़क पर जाकर ब्लैक आइस के किसी भी खतरनाक स्पॉट की जांच करेगा और यह पक्का करेगा कि ऊपर जाने की इजाज़त देने से पहले नाइट्रोजन फर्टिलाइजर (यूरिया) फैलाया गया हो और डी-आइसिंग की गई हो। यह स्थानीय प्रशासन के साथ कोऑर्डिनेशन में रोज़ाना पक्का किया जाएगा। इसके बाद ही मढ़ी के ऊपर ट्रैफिक मूवमेंट की इजाज़त दी जाएगी। बर्फबारी होने पर सड़क तुरंत बंद कर दी जाएगी। ये ऑर्डर 10-12-2025 तक लागू रहेंगे,


कोई टिप्पणी नहीं