हाउस टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि तुरंत वापस ले सरकार: गौतम ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

हाउस टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि तुरंत वापस ले सरकार: गौतम ठाकुर

 हाउस टैक्स में की गई अत्यधिक वृद्धि तुरंत वापस ले सरकार: गौतम ठाकुर


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौतम ठाकुर ने नगर परिषद मनाली सहित प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों द्वारा, होटल , गेस्ट हाउस, होम स्टे इत्यादि में टैक्स में पाँच से दस गुना तक की गई भारी बढ़ोतरी पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय आम जनता, दुकानदारों और छोटे मकान मालिकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डालने वाला है और वर्तमान परिस्थितियों में बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है।

ठाकुर ने विभाग द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाने के आधार स्वरूप किए गए सर्वेक्षण पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में कई त्रुटियाँ सामने आई हैं और बिना उचित आधार के इस प्रकार की अत्यधिक वृद्धि लागू करना विभागीय लापरवाही को दर्शाता है, जिससे लोगों में व्यापक रोष उत्पन्न हुआ है।

गौतम ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा शहरी विकास विभाग से आग्रह किया है कि बढ़े हुए हाउस टैक्स का तुरंत पुनर्मूल्यांकन किया जाए और इस निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। साथ ही उन्होंने विभाग से मांग की कि वह फिलहाल सभी स्थानीय निकायों को बढ़े हुए हाउस टैक्स की वसूली रोकने के निर्देश जारी करे, ताकि जनता को तुरंत राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर जनता की आवाज बनकर सरकार के समक्ष यह मांग मजबूती से उठाती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं