अलेउ मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

अलेउ मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

 अलेउ मनाली सड़क निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार 

पीडब्ल्यूडी का उत्साह बढ़ाने मौके पर डटी ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन की टीम


नौ सितंबर से लगातार समाज सेवा में जुटे है एसोसिएशन के पदाधिकारी

 मनाली : ओम बौद्ध /

अलेउ मनाली सड़क निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। अगस्त महीने में ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण मनाली नग्गर वामतट सड़क का यह भाग दो जगह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने ट्रैफिक तो जल्द ही सुचारु कर दी थी लेकिन वाहनों की आवाजाही एक तरफा होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी। अब पीडब्ल्यूडी विभाग इसे दो तरफा वाहनों के लिए तैयार कर रहा है।पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन की टीम मौके पर डट गई है। यह टीम नौ सितंबर से लगातार समाज सेवा में जुटी हुई है। इससे पहले टीम के सदस्यों ने एनएचएआई का काम देखा। 

एसोसिएशन की यह टीम न केवल कामगारों, डोजर चालकों व मशीन ऑपरेटरों का मनोबल बढ़ाती रही बल्कि उनके खाने पीने की भी व्यवस्था करती रही। 

ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष हीरा लाल ने कहा कि उनकी टीम में बुद्धि प्रकाश ठाकुर, जय राम ठाकुर, राज कुमार डोगरा व किरण देव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम पीडब्ल्यूडी विभाग का होंसला बढ़ाने मौके पर डट गई है। कामगारों व डोजर ऑपरेटरों के खान पान की व्यवस्था की जा रही है। उनका होंसला बढ़ाया जा रहा है ताकि सड़क का यह काम जल्द पूरा हो। उन्होंने मनाली के व्यवसायिक संगठनों से आग्रह किया कि सभी इस कार्य में अपना अपना सहयोग दें। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सड़क का यह भाग भी दो तरफा वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं