कांग्रेस सरकार द्वारा डोल पंचायत को करोड़ों की सौगात देने पर कृषि मंत्री का जताया आभार - Smachar

Header Ads

Breaking News

कांग्रेस सरकार द्वारा डोल पंचायत को करोड़ों की सौगात देने पर कृषि मंत्री का जताया आभार

कांग्रेस सरकार द्वारा डोल पंचायत को करोड़ों की सौगात देने पर कृषि मंत्री का जताया आभार

शाहपुर समाचार

शाहपुर (जनक पटियाल):- कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने एक करोड़ 14 लाख 90 हजार से निर्मित होने वाले डोल पंचायत भवन का शिलान्यास किया। वहीं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता वीरेंद्र कौशल ने बताया कि इन 2 वर्षों में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने हमारी डोल भटेहड पंचायत को 1 करोड़ 76 लाख के अलग अलग विकास कार्य के लिए दिए है। उंन्होने बताया कि ख़ैरियाँ बार्ड में 9.50 लाख से बकांन बार्ड में 18 लाख,भटेड़ बार्ड में 26 लाख, तलियाल बार्ड न .2 राजपूत बस्ती में 3 लाख तलियाल बार्ड न.1 मे 3 लाख विकास कार्यों के लिए दिए। 

उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र द्वारा ज्वाली विधानसभा में एक समान विकास किया जा रहा है।  कांग्रेस सरकार में  निरंतर विकास कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोल कांग्रेस कमेटी, पधर कांग्रेस कमेटी का खासकर वकील सिंह व प्रधान सुभाष चंद, करनैल सिंह  डॉ. चुन्नी लाल, एक्स सूबेदार तरसेम सिंह,पंडित त्रिलोक चंद , अरुण चौधरी ,दीप सिंह ,जगरूप चंद, स्वरूप कुमार, मुसर्वी राम, लीलो देवी ,बिट्टू , साथ ही  युवा रोहित कुमार,विजय कुमार,उमेश चौधरी,मुनीश चौधरी,सुनील शर्मा, सुरेश चौधरी,पंचम शर्मा,कैप्टन करनैल का विशेष आभार जताया। उन्होने कांग्रेस कमेटी डोल  चंपादेवी का आभार प्रकट किया जिन्होंने एक कनाल बेशकीमती भूमि दान की ।

कोई टिप्पणी नहीं