01 किलो 06 ग्राम चरस मामले में कुल्लू से किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी नगरोटा बगवां पुलिस ने
01 किलो 06 ग्राम चरस मामले में कुल्लू से किया गिरफ्तार मुख्य आरोपी नगरोटा बगवां पुलिस ने
(नूरपुर : विनय महाजन) जिला काँगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा ने हरीश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व0 श्री गुरदास राम निवासी गाँव छतरोली नूरपुर जिला काँगड़ा उम्र 45 साल व रोकी पुत्र श्री कुलदीप कुमार निवासी गाँव चकधरावखान वार्ड न04 तहसील व जिला कठुआ उम्र 34 साल को 01 किलो 06 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था तथा इनके विरुद्द पुलिस थाना नगरोटा बंगवा में अभियोग पजीकृंत हुआ था । इस अभियोग की गहन जांच के दौरान, दिनांक 05.10.2025 को पुलिस ने तीसरे आरोपी गौरव पुत्र श्री विजय कुमार निवासी गांव एवं डाकघर चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा (आयु 29 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि यही व्यक्ति उक्त दोनों आरोपियों का मर्गदर्शन और समन्वय का कार्य करता था। इस मामले की गहन जांच व तकनीकी विश्लेषण से प्राप्त अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस को यह महत्वपूर्ण सुराग मिला कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कुल्लू जिला का एक मुख्य सप्लायर सक्रिय है जो उपरोक्त भारी मात्रा में चरस उपलब्ध करवाता था।
इसके उपरांत तुरन्त चौथे आरोपी जो मुख्य सप्लायर था को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके कुल्लू भेजा गया तथा आरोपी रमेश चंद पुत्र राम चंद निवासी रोपाजिला कुल्लू आयु 38 वर्ष को दिनांक 09.10.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर ने एक प्रेस विज्ञपति में देते हुए बताया कि
कांगड़ा पुलिस निरन्तर नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। जिला पुलिस टीम की यह प्राथमिकता नशे की जड़ों तक पहुँचकर उसके स्रोतों को समाप्त करना है। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को देंl इस मामले मे आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।
कोई टिप्पणी नहीं