छन्नी का एक युवक 10.85 ग्राम चिट्टे व कुछ नगदी के साथ चक्की खड्ड में चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार
छन्नी का एक युवक 10.85 ग्राम चिट्टे व कुछ नगदी के साथ चक्की खड्ड में चढ़ा पुलिस के हत्थे, हुआ गिरफ्तार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल का पबन कुमार पुत्र गुरभजन 10.85 ग्राम चिट्टे व कुछ नगदी के साथ चक्की खड्ड में पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से बुधवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस उक्त क्षेत्र में गश्त पर थी इसी दौरान छन्नी के नजदीक चक्की खड्ड में एक स्कूटी को रोककर तलाशी ली गई तो स्कूटी में से 10.85 चिट्टा व 1200 रु क़ी नगदी पुलिस के हाथ लगी.
इसके अतिरिक्त एक डिजिटल तराजू भी मिला.
जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगे क़ी कार्रवाही शुरू कर दी है.
बता दें उक्त आरोपी के खिलाफ पहले के भी चार मामले दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं