छन्नी के एक ही परिवार के तीन सदस्य 22.27 ग्राम चिट्टे व 90 हजार नगदी के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे,
छन्नी के एक ही परिवार के तीन सदस्य 22.27 ग्राम चिट्टे व 90 हजार नगदी के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे,
पहले के भी हैं तीन -तीन मामले दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी के एक ही परिवार के तीन सदस्य 22.27 ग्राम चिट्टे व 90 हजार नगदी के साथ पुलिस के हाथ चढ़े हैं.
जिनके खिलाफ पहले के भी तीन -तीन मामले दर्ज है.
इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से गुरुवार सुबह आठ बजे मिली जानकारी अनुसान पुलिस क़ी टीम ने छन्नी के एक घर दस्तक देते हुए 22.27 ग्राम चिट्टा व 90 हजार रु क़ी नगदी बरामद क़ी है जिस पर पुलिस ने घर क़ी मालकिन बीना देवी पत्नी सेठा राम, व उसके दो बेटों में भारत उर्फ़ तम्मा पुत्र सेठा राम व खन्ना पुत्र सेठा राम को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.
वहीं आपको बता दें कि उक्त तीनो पकड़े गए चिट्टा तस्करों के खिलाफ पहले के भी तीन -तीन मामले भिन्न -भिन्न पुलिस थानो में दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं