झाजवां निबासी एक युवक को पुलिस ने रैहन मे 64.32 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

झाजवां निबासी एक युवक को पुलिस ने रैहन मे 64.32 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

 झाजवां निबासी एक युवक को पुलिस ने रैहन मे 64.32 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें उपमंडल फतेहपुर के झाँजवा निबासी रवि कुमार को पुलिस ने डीएबी स्कूल रैहन के समीप 64.32 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ कर गिरफ्तार किया है..

 इसी बिषय पर पुलिस द्वारा जारी प्रेसरिलीज के माध्यम से बुधवार करीब 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस क़ी टीम ने बीती रात गुप्त सूचना मिलने पर उक्त क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था.

जिस दौरान एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमे रखा हुआ 64.32 ग्राम चिट्टा पुलिस के हाथ लगा.

जिस पर पुलिस ने गाड़ी सबार को गिरफ्तार कर लिया है.

चिट्टे के साथ पकड़े गए व्यक्ति क़ी पहचान रवि कुमार पुत्र पुत्र 

किशोर कुमार निबासी झाजवाँ के रूप में हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं