विश्व अनुवाद दिवस का सफल आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व अनुवाद दिवस का सफल आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ

 विश्व अनुवाद दिवस का सफल आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ 

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में 'विश्व अनुवाद दिवस' का सफल आयोजन भाषाई चेतना और सांस्कृतिक संवाद को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा। इस प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य युवा विद्यार्थियों के बीच अनुवाद के महत्व, भाषाई विविधता की उपयोगिता और सांस्कृतिक समझ की भावना को स्थापित करना था। आयोजन की शुरुआत एक भाषाई क्षमता पर आधारित क्विज प्रतियोगिता से हुई, जिसमें 18 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, और जिसमें शानदार प्रदर्शन के लिए मीनाक्षी ने प्रथम, शीतल ने द्वितीय और पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया; कॉलेज प्रशासन और संकाय सदस्यों द्वारा इन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना और भाषाई क्षेत्र में गहन रुचि जाग्रत हुई। कार्यक्रम के महत्वपूर्ण चरण में, संकाय सदस्यों डॉ. मनजीत सिंह, डॉ. दीपशिखा, डॉ. नेहा मिश्रा, डॉ. सुख देव और श्री विपन कुमार ने अपने सारगर्भित वक्तव्यों में अनुवाद को संस्कृतियों के बीच एक 'सेतु' बताया; उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि आधुनिक तकनीकी प्रगति और मशीन अनुवाद के बावजूद, मानव अनुवादक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और अपरिहार्य बनी हुई है, l इसमें डॉ. मनजीत सिंह अंग्रेजी विभाग, डॉ. दीपशिखा अंग्रेजी विभाग, डॉ. नेहा मिश्रा हिंदी विभाग, डॉ. सुख देव संस्कृत विभाग और श्री विपन कुमार हिंदी विभाग से उपस्थित रहे इन सभी संकाय सदस्यों के व विद्यार्थियों के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं