आरक्षण बंद हो या अंतिम पायदान पर खड़े परिवार को मिले- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा
आरक्षण बंद हो या अंतिम पायदान पर खड़े परिवार को मिले- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा
बिलासपुर
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आरक्षण बंद होना चाहिए या अंतिम पायदान पर खड़े परिवार को मिलना चाहिए क्योंकि आरक्षण का मतलब कमज़ोर वर्ग या परिवार को आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था परन्तु आरक्षण को ढाल बनाकर राजनैतिक लोग इसका चुनावों भरपूर फ़ायदा उठाते हैं और राजनीति को ढाल बनाकर अच्छे अच्छे परिवार अच्छी इन्कम वाले भी फ़ायदा उठा रहे हैं परन्तु जो लोग या परिवार आरक्षण पात्र हैं उन्हें कम फ़ायदा मिलता है इसलिए आरक्षण की प्रथा को और लालच देकर राजनैतिक फ़ायदा न हो या जिससे करप्शन बढ़ाने में मदद मिलती हो ऐसी प्रथा को लगाम लगाना जरूरी है और अंतिम पायदान या अंतिम लाईन पर खड़े परिवार या व्यक्ति को आरक्षण दिया जाना चाहिए चाहे वह किसी वर्ग का हो यह नियम सख्ती से लागू करने की मांग करते हैं।
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन बालक राम शर्मा ने आरक्षण समाज के उत्थान व तरक्की के लिए बहुत बाधा उत्पन्न कर रहा है आरक्षण से अच्छे अच्छे परिवारों भरपूर फ़ायदा दिया जाता है तथा समाज के विकास को रोकने के लिए एक अनाज के किड़े की तरह खोखला कर रहा है और भ्रष्टाचार को बहुत बढ़ावा मिल रहा है इसमें हर लेवल पर भ्रष्टाचार की सीमा पार कर चुका है आरक्षण को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिससे भ्रष्टाचार व करप्शन धड़ल्ले से हो रहा है बाकि जो सच्चाई व इमानदारी में है वह चक्की की तरह पीसता जा रहा है समाज के विकास को जाग्रित करना है तो आरक्षण बंद कर देना होगा और पात्र लोग पात्र परिवार का आरक्षण का लाभ दिया जाये अगर भारतीय जवान किसान पार्टी कभी सत्ता में आती तो इस विषय को गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करेगी और एक्शन भी करेगी परन्तु सही इमानदार लोगों का साथ मिले तो वह दिन दूर नहीं समाज के विकास में पंख लग जायेंगे आम समझदार जनता का विकास अच्छे आचरण के साथ हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं