विश्व एड्स दिवस 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय में - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्व एड्स दिवस 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय में

  विश्व एड्स दिवस 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया महाविद्यालय में 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में आज ‘विश्व एड्स दिवस - 2025’ मनाया गया। इस साल की थीम है "बाधाओं पर काबू पाना, एड्स रिस्पॉन्स को बदलना।" इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को एच आई वी/ ए आई डी एस के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विश्व व भारत देश एवं हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर भी रोशनी डाली। उन्होंने छात्रों को किसी भी प्रकार के नशे से भी दूर रहने की भी नसीहत दी l सुश्री नीहारिका और सुश्री संजना सल्होत्रा स्नातक विज्ञान द्वितीय वर्ष की छात्राएं) नेएच आई वी/एड्स के कारणों और रोकथाम के बारे में बताया l सुश्री पलक और सुश्री सहजदीप कौर स्नातक विज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रायो ने पोस्टर के ज़रिएएच आई वी/ एआई डी एस से बचाव का संदेश फैलाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं