हिमाचल प्रदेश के 60 सरकारी स्कूलों को मिली सी बी एस ई की मान्यता - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल प्रदेश के 60 सरकारी स्कूलों को मिली सी बी एस ई की मान्यता

 हिमाचल प्रदेश के 60 सरकारी स्कूलों को मिली सी बी एस ई की मान्यता


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों को राज्य शिक्षा बोर्ड से सी बी एस इ ( CBSE )में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया अव तेजी से आगे बढ़ने लगी है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 29 नवंबर 2025 तक उपलब्ध डाटा के अनुसार राज्य सरकार ने 100 सरकारी स्कूलों को सी बी एस इ के पोर्टल पर अपलोड करने का समाचार प्रदेश मे चर्चित है जिनमें से 60 स्कूलों को औपचारिक एफिलिएशन मिल चुकी है और इनके एफिलिएशन नंबर जारी हो गए हैं।वहीं 32 विद्यालय दूसरा चरण सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, जबकि तीन स्कूल अभी दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक सभी 100 स्कूल सरस 6.0 पोर्टल पर भी अपलोड किए जा चुके हैं।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। इन स्कूलों के लिए अलग शिक्षक कैडर बनाने पर सरकार विचार कर रही है, जिसमें नियुक्त शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।इन स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प मांगे जाएंगे और चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद होने वाली कैबिनेट बैठक में इससे संबंधित गाइडलाइन चर्चा के लिए लाई जाएगी।पहले चरण में भले ही 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई में बदलने की योजना है लेकिन कई विधायकों ने अपने क्षेत्रों में और स्कूलों को शामिल करने की मांग की है जिस पर सरकार गंभीरता से विचार रही है।अब चुनौती यह भी रहेगी कि इन स्कूलों के लिए सक्षम स्टाफ की नियुक्ति कैसे की जाए और आने वाले वार्षिक परिणामों में राज्य बोर्ड और सीबीएसई के बीच कितना अंतर देखने को मिलता है आने वाला समय बताएगाl शिक्षाविदों का का यह भी कहना है कि जब यह स्कूल अपग्रेड किए गए हैं तो उसमें प्रिंसिपल का स्टेटस क्या होगा? क्या सीबीएसई से अटैच प्रिंसिपल की नियुक्ति होगी ऐसे स्कूलों में? वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सरकार की इस नीति से क्या हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड का स्तर नहीं गिरेगा? ऐसे अनेको प्रसन्न जनता की जुवान पर चर्चित है l

कोई टिप्पणी नहीं