तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने एड्स दिवस पर निकाली रैली। - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने एड्स दिवस पर निकाली रैली।

 तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने एड्स दिवस पर निकाली रैली। 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

                          तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इस जागरूकता रैली को विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया यह रैली विद्यालय से चलवाडा , फरियां,से होते हुए ढन चौंक तक गई इस रैली में बच्चों ने बहुत ही शानदार हिन्दी और अंग्रेजी में स्लोगन बना कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया बच्चों ने स्लोगन में जन जन को जगाना है एड्स को भगाना है, स्टॉप एड्स सेव लाइफ,खुद को शिक्षित और जागरूक बनाओ , एड्स है एक जानलेवा बीमारी इसको खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी,say no to aids, stay informed stay safe, आदि अनेक प्रकार के जागरूकता स्लोगन रैली में बोल बोल कर लोगों को एड्स से होने वाले मानव जीवन नुकसान को बताने की कोशिश की इस उपलक्ष्य पर मानव श्रृंखला बना कर stop aids का संदेश दिया एड्स दिवस पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है इससे हमें बचना चाहिए और लोगो को भी जागरूक करना चाहिए कि इसका कोई इलाज नहीं है केवल बचाव है ! 

कोई टिप्पणी नहीं